शहर क़ाज़ी  ने बेकसूरों की गिरफ्तारी पर सख्त नाराजगी का इजहार किया  

शहर काजी आलम रजा नूरी पहुंचे क्षेत्रीय लोगों के बीच दिया आश्वासन-------------------- कानपुर के कंगी मोहाल जुगियाना बेगमगंज नाला रोड पहुंचे शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर हुए पथराव की सच्चाई जाने की कोशिश की, खास तौर से क्षेत्र की औरतों ने अपनी आप बीती बताई , कहा कि रमजान में रातों का सोना हराम हो गया है पुलिस कभी भी कहीं भी जब चाहती है गिरफ्त करने चली आती है बेकसूरों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिस से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है ।जिस पर मौके से ही शहर क़ाज़ी साहब ने शहर के डीआईजी/एसएसपी अनंत देव  से बात कर सच्चाई से रूबरू कराते हुए पूरे प्रकरण पर चर्चा की शहर क़ाज़ी  ने बेकसूरों की गिरफ्तारी पर सख्त नाराजगी का इजहार किया  और कहा कि जो लोग निर्दोष पकड़े जा रहे हैं उनकी जांच करके छोड़ा जाए क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में इस तरह की कार्यवाही से लोगों में गम और गुस्सा है हम दोषियों की पैरवी नहीं कर रहे हैं लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर डीआईजी कानपुर अनंत देव ने कहा कि हम जांच करा कर कार्रवाई करेंगे कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा।, डीआईजी ने कहा कि बेकसूरों को जल्द छोड़ने का प्रबंध करवाता हूं आप परेशान न हों


 शहर काजी ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बात शहर के डीआईजी अनंत देव से हुई है इस संबंध में उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि  गिरफ्तारी नहीं होगी जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हम भी इस बात को तैयार हैं लेकिन जो निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए ।
शहर क़ाज़ी साहब के साथ महबूब आलम खान , कारी मो सगीर आलम हबीबी , इखलाक अहमद डेविड , मो इस्लाम , इस्लाम खां आज़ाद , मोहम्मद सरताज नूर आलम शादाब रजा बबलू खान  मोहम्मद  इरफान असद सिद्दीकी आदि लोग मौजूूू